मुरादाबाद5 मिनट पहले
परीक्षा देने के बाद खुशी से झूमते हुए बाहर आए परीक्षार्थी।
UP बोर्ड की परीक्षाओं के पहले दिन मुरादाबाद जिले में 4771 बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी। इनमें से 4762 बच्चे हाईस्कूल और 9 बच्चे इंटर के हैं। DIOS अरुण कुमार ने दैनिक भास्कर को बताया कि प्रथम दिन पहली पाली में हाई स्कूल का हिंदी का पेपर था। इसमें 22715 छात्र एवं 19415 छात्राएं पंजीकृत थीं।
कुल 42130 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, लेकिन इनमें से 4762 बच्चे परीक्षा देने नहीं पहुंचे। इसके अलावा पहली पाली में इंटरमीडिएट सैन्य विज्ञान की भी परीक्षा थी। इसमें 66 छात्र और 18 छात्राएं पंजीकृत थे, लेकिन 6 छात्र और 3 छात्राएं परीक्षा देने नहीं पहुंचे।
DIOS अरुण कुमार ने कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों पर नजर बनाए रखी।
नहीं पकड़ा गया कोई नकलचीDIOS अरुण कुमार ने बताया कि पूरे जिले में कहीं भी कोई छात्र नकल करते नहीं पकड़ गया है। सचल दस्ते ने परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, लेकिन कहीं से भी नकल की शिकायत नहीं मिली है। DIOS ने बताया कि पूरे जिले में नकल विहीन परीक्षा चल रही है। आगे भी इस तरह सुचितापूर्ण ढंग से परीक्षाओं को संपन्न कराया जाएगा।
कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों की निगरानी।
DIOS ने कंट्रोल रूम से रखी नजरजिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने कंट्रोल रूम के जरिए पूरे जिले के परीक्षा केंद्रों पर नजर बनाए रखी। DIOS ऑफिस में यूपी बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर कंट्रोल रूम बनाया गया है। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी की जा रही है। जिसकी लाइव फुटेज DIOS ऑफिस में बने कंट्रोल रूम में पहुंच रही हैं।
DIOS ऑफिस में बने कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी जा रही है।
परीक्षा देने के बाद खुशी से झूमते हुए बाहर आए परीक्षार्थी।
परीक्षा देने के बाद खुशी से झूमते हुए बाहर आए परीक्षार्थी।
खबरें और भी हैं…