संभल28 मिनट पहले
कॉपी लिंक
विश्व क्षयरोग दिवस के मौके पर बहजोई में डीएम, सीडीओ, सीएमओ व जिला क्षयरोग अधिकारी ने क्षयरोग की दवा ले रहे एक एक मरीज को गोद लिया। जिसके बाद सभी अधिकारियों ने इन मरीजों को पौष्टिक आहार की किट बांटी गई। अशर्फीलाल राम श्री चेरीटेबल ट्रस्ट बहजोई की ओर से गोद लिए गए 100 टीबी पीड़ित बच्चों को पोषाहार वितरण किया गया।
जिला अधिकारी संजीव रंजन के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को निर्देश देते हुए कहा गया कि संभल जनपद में क्षय रोगियों को गोद लेने के लिए 1 माह के विशेष अभियान का प्रारंभ हो गया है। इसलिए जिले के सभी सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों द्वारा क्षय रोगियों का चिन्हीकरण कर उन्हें नोटिफाई किया जाए। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, आईएपी,केमिस्ट एसोसिएशन एवं अन्य संस्थाओं के माध्यम से निजी क्षेत्र में जागरूकता की जाए। जिले की लोकोपकारी ,सामाजिक शैक्षणिक संस्थाओं ,गणमान्य नागरिकों, रेड क्रॉस सोसाइटी, टीबी एसोसिएशन, औद्योगिक घराने, शैक्षिक संस्थानों आदि को जनपद स्तर पर चिन्हित कर एक पुल तैयार किया जाए। इसी के साथ बाल रोगी जो 18 वर्ष से कम आयु के हैं और वयस्क महिला क्षय रोगी जो 18 वर्ष से अधिक आयु के हैं की जांच की जाए।
जल्द से जल्द उपचार के निर्देश
वयस्क पुरुष रोगी जो 18 वर्ष से अधिक आयु के हैं, ड्रग रेजिस्टेंस, कोमारबीडीटी वाले क्षय रोगी सबसे पहले चिन्हित किया जाए। इसी के साथ मुख्य विकास अधिकारी उमेश त्यागी ने कहा कि जिले में किसी भी चिकित्सक द्वारा जांच के बाद यदि क्षयरोगी की पुष्टि की जाती है तो बिना देरी किये जल्द से जल्द उसका उपचार प्रारंभ कर दिया जाए और जिला क्षय रोग अधिकारी जनपद के समस्त एवं एमओ आईसी ,प्राइवेट चिकित्सालय, आईएमए के सदस्यों से संपर्क कर प्राइवेट क्षय रोगियों जो उपचार ले रहे हैं। उनका शत-प्रतिशत नोटिफिकेशन कराया जाए। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर पंकज विश्नोई व जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ सन्तोष कुमार ने अशर्फ़ीलाल रामश्री चेरीटेबल ट्रस्ट बहजोई की पूरी टीम को टीबी के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
खबरें और भी हैं…