ग्रेटर नोएडा9 मिनट पहले
ग्रेटर नोएडा में नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के नोएडा एक्सप्रेस वे पर चलती हुई कार में अचानक भीषण आग लग गई।
ग्रेटर नोएडा में नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के नोएडा एक्सप्रेस वे पर चलती हुई कार में अचानक भीषण आग लग गई। कार में सवार तीन लोगों ने जैसे-तैसे कार से कूदकर अपनी जान बचाई। चंद मिनटों में ही कार जलकर राख हो गई। इस दौरान नोएडा एक्सप्रेस वे पर कई किलोमीटर लंबा जाम भी लग गया। गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई हताहत नही हुआ।
दरअसल, दिल्ली के रहने वाले रऊफ अहमद बट अपने भाई और चाचा के साथ निसान की टेरेनो कार से ग्रेटर नोएडा मार्केट आये थे। नोएडा एक्सप्रेस से वापस लौटते वक्त सेक्टर 150 के पास उनकी कार से अचानक से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते कार में धू-धूकर जलने लगी। इसके बाद कार रोककर तीनों बाहर की ओर कूद गए। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में पूरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।
आग पर काबू पाते दमकलकर्मी।
दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू
नोएडा एक्सप्रेस वे पर कार में भीषण आग लगने के चलते नोएडा एक्सप्रेस वे पर जाम भी लग गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। जिसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को रोड से हटाकर साइड किया और ट्रैफिक शुरू कराया।
नॉलेज पार्क थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि एक्सप्रेस वे पर चलती हुई कार में अचानक आग लग गई थी । जिसमें 3 लोग सवार थे फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है । इस हादसे में कोई भी जन-हानि नहीं हुई है और ट्रैफिक को भी सुचारु करा दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
खबरें और भी हैं…