महोबा18 मिनट पहले
कॉपी लिंक
महोबा में हिन्दू संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन
महोबा में पुलिस की बर्बरता और साधु वेश में जा रहे युवक के साथ मारपीट मामले को लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश है। विश्व हिंदू महासंघ द्वारा आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की जा रही है। इसके लिए पुलिस अधीक्षक को लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया है। जिसमें साधु वेशभूषा में रहने वाले युवक के साथ हुई मारपीट मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की जा रही है। हिंदू संगठन का कहना है कि यदि कार्यवाही नहीं हुई तो फिर हिंदू संगठन आंदोलन करने के लिए भी बाध्य होगा।
ड्यूटी में जाने के लिए घर से निकला था
शहर कोतवाली क्षेत्र के चांदो गांव का रहने वाला हरिशंकर चौबे बीते रोज अपनी ड्यूटी में जाने के लिए घर से निकला था। हरिशंकर साधु की वेशभूषा में रहता है और उत्तर मध्य रेलवे के गेट नंबर 3 में चाबी मैन के पद पर कार्यरत हैं। बीते रोज वह जब महोबा के लवकुश नगर तिराहा के पास पहुंचा तो आरोप है कि डायल 112 के तीन पुलिसकर्मियों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की साधु भेष देख गुस्से में आये पुलिसकर्मियों ने उसे दिन में भीख मांगने वाला रात में चोरी करने वाला कहकर उसे बेरहमी से मारा पीटा। उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं।
आरोपियों के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई
उसने कल शहर कोतवाली पुलिस से भी मामले की शिकायत की थी लेकिन अभी तक आरोपी पुलिसकर्मियों को लेकर उच्च अधिकारियों द्वारा कोई जांच और कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष दीपक शुक्ला द्वारा नाराजगी जताते हुए पूरे मामले की लिखित शिकायत आज पुलिस अधीक्षक से की गई है। हिंदू संगठन विश्व हिंदू महासंघ ने साधु वेशभूषा में रहने वाले युवक के साथ पुलिस कर्मियों बर्बरता और मारपीट को लेकर सभी पर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि पूरे मामले में एसपी ने आश्वासन दिया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। हिंदू संगठन का कहना है कि यदि आरोपी पर कार्रवाई नहीं होती है तो आगे इसकी लड़ाई लड़ी जायेगी।
खबरें और भी हैं…