चंदौली16 मिनट पहले
चंदौली जिले के कलेक्ट्रेट में डीएम संजीव सिंह ने संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान के बारें में अफसरों से चर्चा की। अफसरों ने बताया कि दो से 30 अप्रैल के बीच संचारी रोग नियंत्रण और 15 से 30 अप्रैल के बीच दस्तक अभियान चलेगा। अभियान के तहत आशा एवं आंगनवाड़ी घर-घर जाकर दिमागी बुखार एवं अन्य संक्रामक रोगों के मरीजों का चिन्हीकरण करेंगी। उनमें जागरूकता बढ़ाने, संचारी रोगों से बचाव तथा उपचार के विषय मे बताएंगी।
नियंत्रण के लिए लगाए गए अफसर
इस दौरान कुपोषित बच्चों, एन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस रोगियों की सूची तैयार करेंगी। संचारी रोग नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत राज विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग, उद्यान विभाग, नगरीय निकाय के अफसरों को लगाया गया है।
डीएम ने मांगा अभियान का माइक्रो प्लान
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान को जनपद में प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन के लिए समय से माइक्रो प्लान बना लिया जाए। साथ ही उसका क्रियान्वयन ठीक ढंग से सुनिश्चित किया जाए। कहा कि ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में जलजमाव वाले स्थलों को चिन्हित करा लें और जल निकासी का समुचित प्रबंधन किया जाय। कहा कि सर्वे के दौरान चिन्हित अतिकुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में भरती करा कर उनका समुचित इलाज सुनिश्चित हो।
जागरूक करने का करें कार्य
शिक्षा विभाग बच्चों व अभिभावकों को जागरूक करने का कार्य करे। बच्चों को साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया जाए। सभी विभागों के अफसर आपस में समन्वय बनाकर अभियान को सफल बनाए। चेताया कि आकस्मिक निरीक्षण के दौरान यदि कहीं गंदगी एवं कमियां मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान एडीएम उमेश मिश्रा, सीडीओ अजितेंद्र नारायण मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं…