शामली14 मिनट पहले
कॉपी लिंक
बच्चे का अपहरण करने वाली महिला
शामली जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी के मोहल्ला काजीवाड़ा में बुधवार देर रात घर के बाहर खेल रहे मासूम बच्चे का एक महिला ने अपहरण कर लिया था। जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कस्बा बनत से सर्विलांस के माध्यम से आरोपी महिला को पकड़ लिया। साथ ही मासूम को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं महिला ने अपनी गलती की माफी मांग ली है।
मामला जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी के काजीवाड़ा मोहल्ले का है। जहां पर कल रात में करीब 7:00 बजे घर के बाहर खेल रहे मासूम 3 वर्षीय साद का बनत की रहने वाली महिला शबाना ने उसका अपहरण कर लिया था। जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल को आगे बढ़ाया। मासूम लड़के का वीडियो वायरल होने के बाद बन्ना से किसी अज्ञात व्यक्ति ने सूचना दी और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। जिसमें पुलिस ने सकुशल अपहरण हुए मासूम साद को बरामद कर लिया।
महिला ने मांगी माफी
आरोपी महिला को गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला के तीन बेटियां हैं और बेटे की चाह में उसने इस मासूम का अपहरण किया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। उधर इस मामले में आरोपी महिला का कहना है कि वह लड़का मेरा बुर्का पकड़े हुए था और फिर मैं उसको अपने घर ले गई, मेरी गलती है कि मैंने पुलिस को यह सूचना नहीं दी। अब मुझे बच्चे के साथ हुई घटना का पछतावा है।
खबरें और भी हैं…